• May 19, 2024
  • Last Update May 15, 2024 7:48 am
  • India

आईपीएल 2024: मुंबई का ‘सूर्य’ चमका, बेंगलुरू की उम्मीद पस्त

आईपीएल 2024: मुंबई का ‘सूर्य’ चमका, बेंगलुरू की उम्मीद पस्त

मुंबई इंडियन्स (199/3- 15.3 ओवर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (196/8- 20 ओवर) को सात विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, कैपिटल हेडलाइन्स

रात में सूर्य चमके तो मान लीजिए स्काई (SKY) मुंबई इंडियन्स का होगा.

और चमक ऐसी कि उनके पहले चकाचौंध से हैरान करने वाले तमाम सितारे फीके दिखने लगे.

सूर्य कुमार यादव ने मुंबई के घरेलू मैदान पर गुरुवार रात क्या कमाल किया, ये अगर आपने नहीं देखा तो आंकड़ों पर गौर कीजिए.

वो 27 मिनट क्रीज़ पर रुके. सिर्फ 19 गेंदें खेलीं. इनमें से नौ बाउंड्री के बाहर गईं. पांच टप्पे खाकर और चार हवा में उड़ते हुए.

52 रन की उनकी पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के होश उड़ा दिए.

बल्ले का हल्ला

आईपीएल 2024 के 25वें मैच में हाफ़ सेंचुरी जमाने वाले सूर्य कुमार यादव अकेले बल्लेबाज़ नहीं थे.

उनकी ही टीम से ईशान किशन ने सिर्फ़ 34 गेंद पर 69 रन बनाए. बेंगलुरू के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 40 गेंद में 61, रजत पाटीदार ने 26 गेंद में 50 और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद में 53 रन बनाए.

दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट 230 से ज़्यादा का रहा. उनकी पारी ने ही बेंगुलरु को 196 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

लेकिन, गेंद धुनने में सूर्य कुमार यादव ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

सूर्य कुमार यादव के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी हाथ खोले और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ़ छह गेंद में 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

बेजोड़ बुमराह

मुंबई को जीत मिली तो 27 गेंदें फेंकी जानी बाकी थी. इससे समझा जा सकता है कि मुंबई के वानखेडे मैदान की पिच पर बल्लेबाज़ी करना कितना आसान था.

जहां हर गेंदबाज़ बुरी तरह पिट रहा था, वहां मुंबई इंडियन्स के जसप्रीत बुमराह सबसे अलग नज़र आए.

चार ओवर में सिर्फ़ 21 रन खर्च किए और पांच विकेट हासिल किए. इनमें बेंगलुरु के सुपरस्टार विराट कोहली (3 रन) का विकेट शामिल रहा.

इस बेजोड़ प्रदर्शन के लिए बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

प्वाइंट टेबल में कौन कहां?
मुंबई को घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत मिली तो बेंगलुरू के हिस्से छठे मैच में पांचवीं हार आई. प्वाइंट टेबल में मुंबई की टीम सातवें और बेंगलुरु की टीम नवें नंबर पर है. पहले पायदान पर राजस्थान और दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम जमी हुई है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *